मारपीट की शिकायत के बाद फिर मारपीट का आरोप,, पुलिस ने की आरोपी के खिलाफ कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में मारपीट की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराने को लेकर आरोपी युवक ने दूसरे युवक के मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी विनायक द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि वह बीती 13 फरवरी को चुर्खी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। शादी समारोह के दौरान वहां मौजूद सिहारी पड़ैया निवासी दिव्यार्थ रंगबाजी दिखाते हुए उसके साथ गाली, गलौज करने लगा। जब उसने रोकने की कोशिश की तो उसने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी थी। इसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर रंजिश मान बैठे दिव्यार्थ ने उसके साथ गाली, गलौज करते हुए एक फिर मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment