
UP News Today । उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश ढेर हो गया। कोखराज थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि मारा गया बदमाश शातिर अपराधी था और इसने ट्रेलर चालक की हत्या करने के बाद चार करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
ट्रेलर चालक की हत्या के बाद की थी चार करोड़ की लूट
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए बदमाश संतोष उर्फ राजू ने बीती 15 मई को कॉपर लदे ट्रक को हाइवे पर रोककर उसके चालक राजस्थान के अजमेर निवासी सांवरमल मीणा की हत्या कर ट्रक में लदे कॉपर को लूट लिया था। पुलिस के अनुसार चालक गुजरात के बलसाड़ से कॉपर लेकर प्रयागराज आ रहा था और कौशाम्बी में ट्रेलर चालक की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए टीमें लगी हुई थी और बदमाशों की तलाश में जुटी थी तभी पुलिस की टीमो को यह बड़ी सफलता प्राप्त हो गई। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के पास से पूरे माल समेत ट्रेलर बरामद हो गया है।
डीजीपी मीडिया सेल ने जारी किया बयान
इस घटना के सम्बंध में डीजीपी मीडिया सेल द्वारा विस्तार से जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि दिनांक 17.05.2025 को रात्रि 10 बजे थाना क्षेत्र कोखराज जनपद कौशांबी में NH-2 पर ककोड़ा गाँव के पास कोखराज पुलिस व बदमाश में मुठभेड़ हुई है, जिसमें शातिर अपराधी संतोष उर्फ राजू निवासी पोरई कलां थाना खेतासराय जनपद जौनपुर मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ है जिसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई है। यह एक साथी किस्म का अपराधी है जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ दिनांक 15.05.2025 को थाना कोखराज क्षेत्र में कॉपर लदे एक ट्रेलर को लूट लिया था तथा उसके ड्राइवर साँवरमल मीणा निवासी नसीराबाद, अजमेर, राजस्थान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उक्त ट्रेलर गुजरात के बलसाड़ स्थित KMG वायर एंड कैबल्स प्राइवेट लिमिटेड से 32 टन रेलवे का कांटेक्ट वायर क़ीमत लगभग 4 करोड़ लोड करके प्रयागराज आ रहा था।इसके पास से माल सहित लूटा हुआ ट्रेलर बरामद कर लिया गया है। इसके अन्य दो साथियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना हैं।
मृतक अभियुक्त/अपराधी द्वारा अपराध करने का तरीका:-
अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग शहरों के बाहरी क्षेत्रों में सरिया, पेट्रोल/डीजल एवं अन्य माल लदी गाड़ियों की रैकी करना तथा सूनसान जगहों पर उनके चालकों की हत्या कर लूटपाट व डकैती करना ।
मृतक अभियुक्त का नाम व पता-
सन्तोष उर्फ राजू पुत्र जयप्रकाश निवासी पोरई कला थाना खेता सराय जनपद जौनपुर ।
अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 208/25 धारा 309(4)/103(1)/317(2)/238/61(2) बीएनएस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी ।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद ट्रक ट्रेलर 20 चक्का, 21 अदद लकड़ी के बाक्स में काँपर वायर, लूट में इस्तेमाल की गयी एक अदद सफेद रंग की अर्टिगा कार, एक अदद 32 बोर पिस्टल मय मैग्जीन, 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, 04 अदद खोखा कारतूस 32 बोर व एक मिस कारतूस 32 बोर ।
राजधानी लखनऊ से प्रकाशित
