भीषण गर्मी के सितम के बाद,, बिजली न आने से बढ़ी लोगों की परेशानियां,, फोन उठाने की जहमत भी नहीं उठाते जिम्मेदार

After the scorching heat, people's problems increased due to non-availability of electricity, responsible people do not even bother to pick up the phone

Lucknow news : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा विद्युत विभाग को चाक-चौबंद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मगर उनके इन प्रयासों पर बिजली विभाग के कर्मचारी पानी फेर रहे हैं । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि राजधानी लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में पिछले 2 घंटे से भीषण गर्मी होने के बाद भी लाइट नहीं आ रही है और जब इस संबंध में उपभोक्ताओं ने जीएसआई बिजली घर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वहां हमेशा की तरह बिजली कर्मचारियों ने फोन उठाने की जरूरत ही नहीं समझी। पीड़ितों का कहना है कि यही हाल जेई का भी रहा उनका फोन भी सिर्फ बिजी ही बताता रहा।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के जीएसआई बिजली घर से बहुत बड़ी आबादी को बिजली सप्लाई की जाती है। आज रात लगभग 10:30 से मड़ियांव के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं आ रही है । स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में की बिजली क्यों नहीं आ रही है जब जीएसआई बिजली घर पर फोन मिलाया तो पहले तो वह बहुत देर तक बिजी बिजी बताता रहा बाद में जब उनकी कॉल लगी भी इसके बाद भी बिजली घर पर तैनात कर्मचारियों ने फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना यह भी है कि जब उन्होंने विभाग के J E के नंबर पर फोन मिलाया तो उनका भी फोन बिजी ही बताता रहा उपभोक्ताओं का कहना है कि लगभग 2 घंटे से लाइट ना आने के चलते वह भीषण गर्मी में सोने को मजबूर हैं।

Leave a Comment