औरैया एसडीएम सदर का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने की कार्यवाही,, पद से हटाया, जांच शुरू

Auraiya news today । यूपी के औरैया जनपद में जिलाधिकारी इंद्र मणि त्रिपाठी ने उन एसडीएम को पद से हटाकर मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है जिनका वीडियो लिफाफा रखने का वायरल हो रहा था। उनके स्थान पर दूसरे एसडीएम को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा डीएम ने आरोपी एसडीएम के खिलाफ जांच भी बिठा दी है।

यह है मामला

औरैया में उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह का लिफाफा लेते हुए वीडियो वायरल। बताया जा रहा है कि उनके ही कार्यालय के सीसीटीवी में लिफाफा लेते हुए कैद हुआ वीडियो। उनके ही किसी कर्मचारी ने सीसीटीवी फुटेज निकाल कर किया वायरल। वीडियो में स्पष्ट है कि मंडी सचिव द्वारा लिफाफे को मेज की रैक में रखा गया। उप जिला अधिकारी ने मंडी सचिव के जाते ही लिफाफे को जेब में रखा। मंडी सचिव ने लिफाफे को रखने के बाद सब के हाथ जोड़ और बाहर निकल गए। एसडीएम साहब ने लिफाफे को धीरे से जेब में रखा और चल दिए। अब चर्चा हो रही है कि एसडीएम साहब इतने ईमानदार हैं कभी भी लिफाफे को सीधे हाथ में नहीं लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यालय में ही लिफाफे का खेल कर्मचारियों ने ही सीसीटीवी किया वायरल। एसडीएम सदर औरैया राकेश कुमार सिंह के सम्बंध में कहा जाता है कि वह कभी-कभी छुट्टी के दिन भी न्यायालय लगाकर कर देते हैं आदेश। लिफाफे बाजी का वीडियो वायरल होने के बाद कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं। सदर तहसील में तैनात है उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह। सरकार की जीरो टॉलरेंस नित पर खुलेआम ऑफिस में बैठकर लिफाफे बाजी से बट्टा लगा रहे हैं उप जिलाधिकारी औरैया राकेश कुमार सिंह।

हटाए गए मुख्यालय अटैच,जांच शुरू

जारी आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद डीएम औरैया ने एसडीएम सदर, जिला औरैया राकेश कुमार सिंह हटा दिया है और उन्हें जिला मुख्यालय कार्यालय से अटैच किया गया है, उनके स्थान अजय कुमार वर्मा को एसडीएम सदर औरैया बनाया गया है।
इस पूरे वीडियो क्लिप को देखते हुए जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

Leave a Comment