जम्मू कश्मीर के लोगों को लगभग तीन दशक बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्में देखने को मिलेगी। दरअसल प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कश्मीर वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। ani के अनुसार उपराज्यपाल श्री सिन्हा ने आज श्रीनगर में कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज हुए इस मल्टीप्लेक्स के उद्घाटन के बारे में बताया जा रहा है कि कश्मीरियों को 3 दशक से अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का अवसर मिलेगा।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही ये बात

आज हुए इस उद्घाटन समारोह में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल श्री सिन्हा ने कहा कि एक लक्ष्य रखा गया है कि जम्मू कश्मीर के हर जिले में मिशन यूथ के तहत 100 सीटर सिनेमा हॉल बनाए जाएं श्रीनगर में लंबे समय बाद एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है उन्होंने कहा कि वह विश्वास पूर्वक से यह बात कहना चाहते हैं कि ये ही बदलते जम्मू कश्मीर की तस्वीर है।