(विजय सैनी की रिपोर्ट )
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आज कृषि उत्पादन संगठनों की बैठक विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, । आज हुई बैठक में संगठनों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और सभी संगठनों को सुझाब दिया गया कि वह अपने-अपने संगठन के लिए नवोन्मेषी प्रयास करें और अधिक से अधिक किसानों को जोडें, ताकि संघठन आरती रूप से मजबूत हो और अपनीं व्यवसायिक गतिविधियों को आगे बढ़ा सकें। बैठक में संगठनों द्वारा भी किये जा रही कार्याे की जानकारी साझा की गई।
बैठक में उप कृषि निदेशक आर पी चौधरी (नोडल अधिकारी), जिला गन्ना अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, उद्यान निरीक्षक नर पाल मालिक, जिला विकास प्रबन्धक, अभिषेक श्रीवास्तव, एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




