West Bengal news today । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh yadav ) रविवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी द्वारा मनाए जाने वाले शहीद दिवस में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका बड़े ही जोरदार तरीके से स्वागत किया। शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है।
शहीद दिवस में भाग लेने कोलकाता पहुंचे अखिलेश,, केंद्र सरकार को लेकर कही यह बड़ी बात,,,देखिये पूरी खबर
Like & subscribe & share & comment
सम्बोधन में कही यह बात
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आज की चुनौती बड़ी है सांप्रदायिक ताकते अपना षड्यंत्र रच रही है । उन्होंने कहा जो सत्ता में लोग हैं दिल्ली में और दिल्ली के इशारे पर जो लोग बैठे हैं जगह-जगह पर वह लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपका साथ है तो वह हर षड्यंत्र का मुकाबला करने के लिए तैयार है देश में ऐसी तकते हैं जो विभाजनकारी राजनीति के नाम पर बात करके हमेशा के लिए राज करना चाहते हैं लेकिन ऐसा करके वह कुछ समय के लिए कामयाब भी हो जाए लेकिन आखिरकार वह हारेंगे क्योंकि गलत नीयत से कोई मंजिल नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि जो इंसान इंसाफ के साथ खड़े होते हैं जीत आखिर उन्हीं की होती है और जो नकारात्मक लोग अंदर से डरे होते हैं वही साजिश करते हैं वह मुखवरी का काम तो कर सकते हैं लेकिन सामने की लड़ाई लड़कर जान देने की हिम्मत ऐसे लोगों में कभी नहीं होती है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा की खुदगर्जी और मुनाफाखोरी ही इनका कारोबार होता है ऐसे लोग चाह कर भी लोगों का भला करना इनका मकसद नहीं होता है इसलिए हर हाल में हर किसी भी स्तर तक गिर करके सत्ता अपने हाथ में रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में सब ने मिलकर के मुकाबला किया बीजेपी को यहां से हटा दिया पीछे छोड़ दिया यह जो सत्ता में कुछ दिन के लिए आए हैं यह कुछ दिन के मेहमान हैं । उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में भी कहा और आज भी कहते हैं और जो दिल्ली में लोग बैठे हैं वह चलने वाली नहीं है वह सरकार गिरने वाली है और हम और आप लोग देखेंगे कि एक दिन यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशी के दिन भी आएंगे।