Delhi election : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बीते कल दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जो प्रहार किया गया था आज उनके इसी बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और आप सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी को मथुरा में यमुना जी में भी आचमन करना चाहिए तो वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि लखनऊ में आदि गंगा मां गोमती में योगी जी को स्नान करना चाहिए और मैं भी इसमें उनके साथ रहूंगा ।
बता दें आपको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए दिल्ली गए थे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्होंने अभी यहां अपने मंत्रिमंडल के साथ में गंगा नदी में स्नान किया है । सीएम योगी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से कहा था कि वह भी यमुना नदी में स्नान करके दिखाएं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही यह बात
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहां की दूसरों को चुनौती देने वाले अपने प्रदेश के अंदर मथुरा से गुजरती यमुना जी में आचमन करके दिखा दें।
आप सांसद संजय सिंह ने कहीं यह बात
तो वही आप सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी जी के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर लखनऊ में आदि गंगा मां गोमती है मैं योगी जी के साथ वहां चलने को तैयार हूं वह डुबकी लगाई पूरा देश देखेगा।