कन्नौज के सांसद पर अखिलेश यादव ने किया करार प्रहार,,कही यह बात

Kannauj news today । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सरकार ने शुक्रवार को कन्नौज के सांसद पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कन्नौज के सांसद ने जिस प्रकार कन्नौज का नाम खराब किया है इसके बदले में कन्नौज की जनता उनको हराने जा रही है।

X हैंडल पर लिखी यह बात

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर X हैंडल पर कहा कि कन्नौज के वर्तमान भाजपा सांसद ने जिस प्रकार अपने दुर्व्यवहार और दुर्वचनों से कन्नौज का जग में जगमगाता नाम ख़राब किया है, कन्नौज की जनता इस लोकसभा चुनाव में उस नाम को फिर से रोशन करने और कन्नौज के भाईचारे की महक दुनिया भर में फैलाने के लिए सपा को रिकॉर्ड मतों से जिताने जा रही है।
कैमरे पर वोट ख़रीदने का दावा करनेवाले भाजपा के उम्मीदवार को इस बार बूथ एजेंट तक नहीं मिल रहे हैं, वोट कहाँ से मिलेंगे। महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और कोरोना वैक्सीन के बुरे असर की आशंका से इस बार हर वर्ग-समाज का जो अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, वो बेहद उत्साहजनक है। इस अपार प्रेम और समर्थन के लिए कन्नौजवासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment