अखिलेश यादव एक बार फिर बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,, महासचिव रामगोपाल यादव ने की घोषणा,,

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में एक बार फिर से अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने की।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर अखिलेश यादव को विधिवत निर्वाचित करता हूं । इस अवसर पर अखिलेश यादव के एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद वहां तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और लोगों ने शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कहीं यह बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद मंच पर समस्त कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज जब उन्हें अध्यक्ष पद दिया है तो केवल यह पद नहीं है बल्कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है ।

उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इसके लिए मुझे अगर हर दिन लगाना पड़ेगा और हर पल इसके लिए काम करना पड़ेगा तो मैं इसके इन तमाम शक्तियों से लड़ने का काम करूंगा । उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि नेताजी हमेशा चाहते थे कि सपा राष्ट्रीय पार्टी बने श्री यादव ने कहा कि नेताजी और हम लोगों ने बहुत कोशिश की और प्रयास किया। राष्ट्रीय सम्मेलन में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सबको संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि अगली बार जब हम लोग मिले तो समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनकर आए।

Leave a Comment