मोहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अलर्ट पुलिस प्रशासन,, पैदल मार्च कर लिया फीडबैक

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में एएसपी प्रदीप वर्मा ने सीओ शैलेंद्र बाजपेई और कोतवाली पुलिस टीम के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने बाजारों और ताजिया मार्गों पर आमजन से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया।
पैदल मार्च के दौरान एएसपी ने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या शांति भंग करने वाले तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है। ताजिया जुलूसों के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। एएसपी प्रदीप वर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सौहार्द बनाए रखें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीओ शैलेन्द्र बाजपेई ने बताया कि नगर में ताजिया जुलूसों के प्रमुख मार्गों की मैपिंग कर ली गई है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कैमरों की सहायता भी ली जाएगी। पैदल मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर कांजी हाउस, तहसील मार्ग, झंडा चौराहा से छत्रसाल रोड पहुंचा। इस मौके पर कोतवाल अीजत सिंह, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे।

यहाँ मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव

जालौन। लौना रोड पर नया खंडेराव स्थित सद्गुरू कबीर विज्ञान आश्रम में दो दिवसीय 30वां गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। पुजारी सुंदरदास साहेब ने बताया कि नौ जुलाई दिन बुधवार को संत समागम होगा, सुबह 11 बजे से प्रवचन, अपरान्ह तीन बजे से सत्संग और रात आठ बजे भजन का कार्यक्रम होगा। 10 जुलाई दिन गुरूवार को सुबह छह बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह 10 बजे आरती होगी और दोपहर दो बजे भंडारा और संत विदाई की कार्यक्रम होगा।

Leave a Comment