अल्लाह ने सुनी ढाई फुट के अजीम की फरियाद,, आज तीन फुट की बुसरा से हो रहा निकाह,,, घर से दुल्हनिया लेने के लिए हुए रवाना,,, पढिये पूरी खबर

पिछले कई महीनों से मीडिया की सुर्खियां बने ढाई फुट के अजीम को आखिरकार दुल्हनिया मिल गयी और आज वह अपनी होने वाली बेगम से निकाह करने के लिए शामली से हापुड़ के लिए बारात लेकर रवाना हो गए हैं। उनकी शादी होने पर परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं।

थाने जाकर की थी शादी की फरियाद

शामली के रहने वाले अजीम लगभग दो वर्ष पहले उस समय अचानक मीडिया की सुर्खियों में आये थे जब वह अपनी शादी कराने की फरियाद लेकर थाने पहुंचे थे और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से अपनी शादी कराने की गुहार लगायी थी। इसके बाद वह काफी दिनों तक मीडिया की खबरों में रहे थे।

हापुड़ में मिल गयी बेगम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले काफी समय से शादी न होने से चिंतित अजीम खान को आखिरकार उनकी बेगम मिल ही गयी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार शामली के रहने वाले अजीम की शादी हापुड़ की रहने वाली बुसरा बेगम के साथ तय हुई है और वह आज निकाह करने के लिए शामली से हापुड़ के लिए बारात लेकर रवाना हो गए हैं।

अल्लाह का शुक्र है – अजीम

फूलों से सजी कार पर शेरवानी व सेहरा बांधे अजीम की खुशी आज देखते ही बन रही है। बारात लेकर जा रहे अजीम से मीडिया ने जब पूँछा की अब कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि अल्लाह ने उनकी फरियाद सुन ली है

मीडिया से खुशी जाहिर करते अजीम,, सुनिए

Leave a Comment