Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अलग अलग जगहों से एक किशोरी समेत एक युवती को अलग अलग युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गए। पीड़िताओं के परिजनों ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दादी ने पुलिस को बताया कि उनकी 19 वर्षीय नातिन घर में ही रहती है। उसको गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुरा निवासी सचिन ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बीती 26 अगस्त को नातिन गांव में कुछ सामान लेने की बात कहकर निकली थी। वहीं से उपरोक्त सचिन उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। उधर, कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को महाराष्ट्र के पूना में रहने वाला युवक विनय फोन करता था। जब उन्होंने उसे रोका तो बेटी मान गई। इसके बाद पता नहीं उसने कहां से उसके घर का पता लगा लिया और मंगलवार को विनय सुबह चार बजे घर से उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। पीड़िताओं के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।