खेत से लौट रही किशोरी से मारपीट का आरोप,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खेत से घर आ रही किशोरी के साथ दो युवकों ने अभद्रता कर मारपीट कर दी थी। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि बीती 12 जनवरी को उसकी 16 वर्षीय बेटी खेत पर काम करने के लिए गई थी। खेत से काम निपटाकर शाम करीब पांच बजे वह वापस अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में लहचूरा निवासी दो युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर उसे रोक लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर वह गाली, गलौज व मारपीट कर वहां से भाग गए। पिता ने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Leave a Comment