उधार दिए रुपये वापस मांगने पर पिटाई का आरोप,पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में उधार दिए रुपये वापस मांगने पर विपक्षियों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी श्यामजी ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के ही एक युवक को रुपये उधार दिए थे। सोमवार की देर शाम वह उनके यहां रुपये वापस मांगने गया तो उन्होंने गाली, गलौज कर वहां से भगा दिया। इसके बाद वह घर आ गया और घर के बाहर आग तापने लगा। इसी दौरान विपक्षी अपने साथियों के साथ लाठी, डंडे लेकर उसके घर आ धमके। उनसे बचने के लिए वह घर के अंदर घुस गया तो वह लोग भी घर के अंदर आ गए और लाठी, डंडों से उसकी पिटाई करने लगे। भाई रिषभ व मां ने बचाने की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई की। शोरगुल सुनकर जब मोहल्ले के लोग आए तो आइंदा रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।