हरे पेड़ों की कटाई कर आरा मशीन पर चिरवाने का आरोप,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटान हो रही है और आरा मशीनों पर उसकी चिराई की जा रही है। हरे पेड़ों की हो रही अवैध कटान से जहां एक ओर सरकार की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। अवैध लकड़ी की शिकायत मिलने पर डीआईजी ने पुलिस को वन विभाग से समन्वय कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार प्रति वर्ष पौधारोपण कर पर्यावरण को सुधारने का प्रयास कर रही है। पौधारोपण करने के पौधों की सुरक्षा के भी प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार की इस मंशा को वन विभाग बट्टा लगा रहा है। विभाग पर्यावरण संरक्षण की मंशा को दर किनार कर मुनाफे के चक्कर में हरे पेड़ों को कटवा रहा है। वन विभाग, ठेकेदारों व आरा मशीन संचालकों की सांठगांठ से धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटान हो रही है। जब कभी लकड़ी पकड़ी जाती है तो कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। जाड़े के मौसम में अंधेरा होने पर सड़कों पर सन्नाटा हो जाता है। आरोप है कि सड़क पर सन्नाटा होने का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया आरा मशीन संचालक व विभाग से सांठगांठ करके प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान करा रहे हैं। अवैध रुप काटे जा रहे पेड़ों की लकड़ी का आरा मशीन पर रुप परिवर्तित कराया जा रहा है। आरोप है कि चुंगी नंबर चार के पास संचालित आरा मशीन पर प्रतिबंध पेड़ों की बड़ी संख्या में पड़ी लड़की की फोटो राहगीर ने डीआईजी झांसी को एक्स पर पोस्ट कर दी। शिकायत मिलने पर डीआईजी ने कोतवाली प्रभारी को वन विभाग से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment