नजूल की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप,, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन में नजूल की भूमि पर स्थित दुकानों को कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए पहले से मौजूद दुकानदारों को कुछ लोग धमका रहे हैं और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। पीड़ित दुकानदारों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुंहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ज्वालागंज में नजूल की दुकानें हैं। जो पहले से ही कुछ दुकानदारों को आवंटित की गई हैं। दुकानदार जीशन रजा, जागेश सोनी, वैभव त्रिपाठी, रवि, राज, माजिद, अखिल आदि ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कुछ लोग उनकी दुकानों को जबरन खाली कराकर उन पर कब्जा करने की फिराक में हैं। इसके लिए वह तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने पूर्व में एक दुकान पीछे से तोड़ दी थी। जिसकी शिकायत कोतवाली में की गई थी। एक दुकानदार की उन्होंने पिटाई भी कर दी थी। इतना ही नहीं सभी दुकानदारों को बार बार दुकान खाली करने के लिए धमका रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दुकानदारों पर दबाव बनाने के लिए एक महिला का सहारा लेकर दुकानदारों के खिलाफ छेड़खानी का झूठा मुकदमा लिखाने की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते मामला झूठा साबित हुआ। पीड़ित दुकानदारों ने बार बार दुकानदारों का उत्पीड़न करने वाले और झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।