Jalaun news today । किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी मां ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को लहरिया पुरवा उरई निवासी शाहरूख ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाया। जिसके बाद बेटी ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद भी युवक बेटी से बात करने का प्रयास करता रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती आठ जून को बेटी घर से बाहर निकली थी तभी शाहरूख उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी है।