Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में आयुर्वेद के नाम पर संचालित हो रहा था एलोपैथिक क्लिनिक,, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी,, की ये कार्यवाही

Jalaun news today । जालौन नगर में आयुर्वेदिक सेंटर के नाम पर एलोपैथिक क्लीनिक संचालित किए जाने और अवैध गर्भपात किए जाने की सूचना पर एसीएमओ ने एसडीएम और महिला चौकी प्रभारी के साथ छापामार कार्यवाही की। जिसमें सेंटर संचालिका तो उपस्थित नही मिली। लेकिन सेन्टर पर तमाम तरह की एलोपैथिक दवाएं मिली। जिन्हें टीम सील करके अपने साथ ले गई। साथ ही संचालिका को 3 दिन में स्पष्टीकरण देने का समय दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में संचालिका के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


एसीएमओ अरविंद भूषण को सूचना मिली थी कि चुर्खी रोड पर छौलापुर मोड़ के पास एक आयुर्वेदिक सेंटर संचालित हो रहा है। लेकिन यह अयिर्वेदिक सेंटर सिर्फ नाम का ही आयुर्वेदिक है। जबकि इस सेंटर पर सारी दवाएं एलोपैथिक ही की जाती हैं। साथ ही इस सेंटर पर अवैध रूप से गर्भपात भी कराए जाते हैं। सूचना पर एसीएमओ शनिवार को नगर में पहुँचे। जहां उन्होंने एसडीएम अतुल कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता, महिला चौकी प्रभारी मधु देवी के साथ उक्त सेंटर पर छापामार कार्यवाही की। जिसमें कार्यवाही के समय सेंटर संचालिका उपस्थित नही मिली। वहां पर इनकी किशोरवय बेटियां थीं। जिन्होंने बताया कि संचालिका जीएनएम आयुर्वेद का डिप्लोमा किए हैं। टीम ने जब सेंटर का निरीक्षण किया तो सेंटर पर तमाम प्रकार की ड्रिप की बोटल इंजेक्शन, एलोपैथी दवाओं के साथ गर्भपात कराने वाली किटें आदि मिली। जिन्हें सीलबंद कर टीम अपने साथ ले गई। एसीएमओ ने संचालिका को तीन दिन का समय दिया है कि वह इस संदर्भ में अपना जवाब व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि आयुर्वेदिक सेंटर पर कार्यवाही की गई है। संचालिका उपस्थित नही मिली। उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है कि वह अपना स्पस्टीकरण प्रस्तुत करें। ऐसा न होने और संचालिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

Leave a Comment