रातभर जेल में रहने के बाद सुबह निजी मुचलके पर रिहा हुए अल्लु अर्जुन,,मीडिया से कही यह बात

Pushpa 2 Acto Allu Arjun। हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2 फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार की रात जेल में गुजारनी पड़ी और आज सुबह उनको 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है और वह जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने सभी चाहने वालों का धन्यवाद अदा किया और कहा कि वह कानून को मानने वाले हैं।

कल हुए थे अरेस्ट

पुष्पा 2 फिल्म के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन को कल गिरफ्तार कर लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलंगाना में बीते 4 दिसंबर को अपनी फिल्म पुष्पा 2 के दौरान एक संध्या थियेटर में प्रीमियर के चलते पहुंचे थे इसी दौरान उस सिनेमा हॉल में भगदड़ मच गई थी और एक महिला की मौत हो गई थी जब भगदड़ से महिला की मौत की सूचना तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को हुई तो उन्होंने उसे महिला के परिजनों को 25 लख रुपए की मदद भी पहुंचाई थी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था। बीते कल एक्टर अल्लू अर्जुन को इसी भगदड़ कांड में गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए काफी प्रयास किया मगर अग्रिम जमानत न मिल पाने की वजह से पुलिस उनको गिरफ्तार करके कोर्ट ले गई थी जहां से उन्हें 14 दिन की न्याय हिरासत में भेज दिया गया था और शुक्रवार की रात उनको जेल में ही काटनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनको कल देर रात ही 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी मगर इसका आदेश की कॉपी जेल अधिकारियों को मिलने के बाद भी वेरिफिकेशन कराया जाता है इसी के चलते उन्हें रात जेल में ही बितानी पड़ी और आज सुबह वह जेल से बाहर आ गए।

मीडिया से कही यह बात

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “हमें परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा। मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर दुर्घटना हो गई। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से आकस्मिक था… मैं पिछले 20 वर्षों से उसी थिएटर में जा रहा हूं, और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं। इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ…”

Leave a Comment