Jalaun news today ।जालौन नगर में रविवार को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 133वें जन्मदिवस पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. अंबेडकर को याद कर उनके विचारों पर चलने की प्रेरणा ली गई।
तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम अतुल कुमार ने कहा कि डॉ. आंबेडकर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में स्थापित डॉ. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद ईओ सीमा तोमर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर महान व्यक्तित्व के धनी थे जिससे दलित शोषित समाज के उत्थान के महान कार्य किए।
इसके अलावा मोहल्ला दलालनपुरा, हरीपुरा, भदवां, उदोतपुरा, खनुआं, कैंथ, कुंवरपुरा आदि गांवों में भी अंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. अंबेडकर को याद किया गया। इसके अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं और सिद्दीकी वेलफेयर ऐसोसिएशन के सदस्यों ने भी अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर लोकतंत्र में डॉ. अंबेडकर की भूमिका के बारे में बताया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल तहसीलदार एसके मिश्रा, दीपू त्रिपाठी, थोपन यादव, गौरीश द्विवेदी, सिद्धार्थ यादव, नफीस सिद्दीकी, विनय श्रीवास्तव, जाकिर सिद्दीकी, सादिक, साबिर, तालिब, बबलू बाबा, शानू राईन, कफील कुरैशी, राज मंसूरी, लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी, अरविंद यादव, लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी, विष्णु चतुर्वेदी, प्रकाशचंद्र दोहरे, डॉ. रमेश, प्रकाशचंद्र, माताप्रसाद, जगत नारायण पटेल, लल्लू कुशवाहा, दयाराम कम्पाउंडर, बृजेश बाबा, कमलेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।