(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । अस्पताल जा रही गर्भवती को रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
क्षेत्रीय ग्राम उदोतपुरा निवासी ज्ञानसिंह की पत्नी ज्योति देवी को प्रसव पीड़ा हो रही थी। जिस पर पति ने स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पत्नी को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस के साथ पहुंचे चालक जितेंद्र यादव, एमपी जगपाल ने गर्भवती महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट किया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन लाने लगे। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया। जब एंबुलेंस महिला को मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। तभी रास्ते में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा का दर्द बढ़ गया। दर्द बढ़ने पर पायलट जितेंद्र यादव ने एंबुलेंस को सड़क किनारे रोककर एमपी जगपाल ने उनके अटेंडर की मदद से एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ थे। प्रसव होने के उपरांत एंबुलेंस टीम ने जच्चा बच्चा को सुरक्षित मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया।






