अमेरिका ने भारत पर लगाया इतना टैरिफ,,1 अगस्त से होगा लागू

(BNE)

वाशिंगटन/ नई दिल्ली (एजेंसी ).एक बड़ी खबर अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने से सम्बंधित मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी रास्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू कर दिया जायेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इस टैरिफ का ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
बता दें कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका को भारत का निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़ा है और 25.51 अरब डॉलर हो गया है. जबकि आयात 11.68 प्रतिशत बढ़कर 12.86 अरब डॉलर हो गया है.

Leave a Comment