स्वतन्त्रता दिवस पर किया अमृत सरोवर का उद्घाटन,,,

बेहट:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के ब्लॉक मुज्जफराबाद के गांव मिरगपुर पांजूवाला में अमृत सरोवर का शुभारंभ स्वतन्त्रता सेनानी के परिजन सन्देश राणा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुण्डीर ने कहा कि आप सभी की मेहनत से अमृत सरोवर बनाया गया। इसकी देखरेख भी आप सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गांव में नाले का निर्माण भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। वह ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।

खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि इस अमृत सरोवर की देखरेख सभी ग्रामीणों की जिम्मेवारी है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी। ग्राम प्रधान नेहा चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहर सिंह उर्फ बंटू ठाकुर ने कहा कि वह गांव के विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। ग्रामीणों के सहयोग से गांव में रिकार्ड विकास कार्य हो रहे है। ध्वजारोहण के बाद ग्राम प्रधान द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को मिठाई भी वितरित की गई। ग्रामीण ग्राम प्रधान की भूरि-भूरि प्रशंशा भी करते नजर आए। इस मौके पर ग्राम प्रतिनिधि द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान फैनी सिंह चौहान, तकनीकी सहायक अश्वनी कुमार, प्रदीप राणा, अमरीश कुमार, प्रियनकू कुमार, सुदेश देवी, सुरेश कुमार, दिलीप कुमार, रमनदीप राणा, आरजू देवी पँचायत सहायक आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment