Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बीमारी से तंग आकर वृद्ध मजदूर ने गमछे से फांसी का फंदा बनाकर गले में डाल दिया। फाँसी लगने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी वृद्ध मजदूर राजेंद्र कुमार (58) पुत्र दिनोले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते वह अक्सर परेशान रहते थे। सोमवार की रात वह खाना खाकर आंगन में सो गए। बताया जा रहा है कि सुबह करीब चार बजे वह उठकर कच्चे भूसाघर में गए जहां उन्होंने भूसाघर के ऊपर पड़े टट्टर में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया और उस पर लटक गए। फांसी लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब छह बजे जब पत्नी गोरीबाई की नींद खुली और बिस्तर पर पति को नहीं देखा तो वह उन्हें ढूंढने लगी। जब वह भूसाघर में पहुंची तो राजेंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। पति को फंदे पर लटका देखकर पत्नी की चीख निकल गई। आवाज सुनकर बेटे हैरान सिंह, रजनीकांत व गोलू के साथ ही पडोसी भी वहां आ गए। किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र काफी समय से बीमार थे। जिसके चलते वह परेशन रहते थे। शायद इसी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी है।
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews