यूपी के इस जनपद में गश्त कर रही पुलिस जीप में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,, दरोगा की मौत ,,अन्य पुलिसकर्मी घायल,,

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जनपद में आज एक बहुत ही दुखद घटना प्रकाश में आई है । यहां के अटरिया थाना क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस की जीप में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह हुई इस घटना से एक दरोगा की मौत हो गई जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है । सीतापुर में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर आईजी लक्ष्मी सिंह भी पहुंची और उन्होंने घायलों का हालचाल जानने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह अटरिया थाने की पुलिस जीप पर सवार होकर गश्त कर रहे थे तभी सीतापुर लखनऊ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। रिपोर्ट्स के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप खाई में जाकर पलट गई। इस घटना में अटरिया थाने में रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में एसआई सफीक अहमद की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आरक्षी पवन सत्येंद्र सिंह व अनुज त्रिपाठी बुरी तरह घायल हो गए । बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने पुलिस जीप में टिकौली मोड़ के पास टक्कर मारी है जहां पर यह घटना हुई है। पुलिस जीप को अज्ञात वाहन की टक्कर मारे जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हिंद अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने दरोगा सफीक अहमद को मृत घोषित कर दिया। सूचना के अनुसार एक सिपाही की हालत गंभीर होने की वजह से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।

आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह पहुंची मौके पर

अज्ञात वाहन की टक्कर से दरोगा की मौत की सूचना पर आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने मौका मुआयना किया। और इस घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों के अस्पताल पहुँचकर हालचाल लिया । इस संबंध में उन्होंने बताया कि मृतक दरोगा शफीक अहमद उन्नाव जनपद के मोरवा के रहने वाले थे और वह 1986 बैच के दरोगा थे। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Comment