
UP News today । उत्तर प्रदेश में अराजक तत्वों ने आज फिर एक ट्रेन पर पथराव किया है। बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों द्वारा किए गए पथराव से एक विंडो का शीशा टूट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन अभी यूपी के गोरखपुर और गोंडा के बीच चल रही थी तभी गैसड़ी और तुलसीपुर के बीच में अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया । इस संबंध में बताया गया कि ट्रेन की विंडो का शीशा टूट गया है। फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।




