
UP news today । गोरखपुर से लखनऊ आ रही रही वंदे भारत ट्रेन ( vande Bharat train ) में आज उस समय अफरातफरी मच गई जब अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि बाराबंकी के पास हुई पथराव की घटना की जा रही है। जीआरपी मुख्यालय से इस घटना की पुष्टि की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत ट्रेन जैसे ही बाराबंकी के पास रसौली आउटर से गुजर रही थी उसी दौरान अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। अराजक तत्वों द्वारा किये गए पथराव से c 6 कोच के सीसे चटक गए हैं वह तो गनीमत रही कि सीसे डबल लेयर के होने की बजह से चटके तो हैं मगर किसी को चोट नहीं आयी। इस सम्बंध में जीआरपी मुख्यालय से इस पथराव की पुष्टि की गई है।
