रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में डेटॉल एवं रैकिट इंडिया के तत्वावधान में डायरिया से बचाव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण में एएनएम को जागरूक किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर अधीक्षक डॉ अमित सिंह ने डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत रैकिट इंडिया द्वारा संचालित डिटॉल डायरिया नेट जीरो प्रोग्राम के अंतर्गत पीसी केंद्र पर सभी एएनएम को डायरिया बचाव के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम में 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को डायरिया के कारण, लक्षण और उपचार को लेकर जागरूक किया गया। बीसीपीएम जितेंद्र सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अभय मिश्र एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रूद्रप्रताप सिंह ने रोटा वायरस, टीकाकरण, निर्जलीकरण एवं ओआरएस के लाभ के बारे में बताया और मौजूद लोगों को डीएनजेड किट वितरित की।
