रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सड़क पर अन्ना जानवर से टकराने पर बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। हादसे में बाइक चालक की मौत हुई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। ,
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम कुदारी निवासी राजकुमार परिहार व तिलक सिंह परिहार शुक्रवार की शाम करीब छह बजे अपने गांव से किसी काम के चलते बाइक से जालौन की ओर आ रहे थे। बाइक से जब वह कमसेरा गांव से आगे छिरिया सलेमपुर के पास पहुंचे तभी अचानक से अन्ना जानवर सड़क पर आ गया। सड़क पर अचानक से आए जानवर से टकराकर बाइक सवार राजकुमार व तिलक सिंह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। चोट अधिक लगने से राजकुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि तिलक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जबकि मृतक के परिजनों को सूचना देकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू की।