यूपी पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख का एलान,,इस तारीख को होगी परीक्षा,,

UPPCS pre exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारिखों का एलान कर दिया है। अब यह परीक्षा 22 दिसम्बर को दो पालियों में होगी।
उल्लेखनीय है कि पीसीएस की प्री परीक्षा का पहले 7 और 8 दिसम्बर को कराए जाने का शेड्यूल जारी किया गया था। दो दिन होने वाली इस परीक्षा का अभ्यर्थी लगातार विरोध कर रहे थे। और उनके तमाम विरोधी के बाद भी आयोग ने उनकी बात नहीं मानी तो अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि आयोग द्वारा दो दिन परीक्षा कराने से भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और यह परीक्षा पहले की तरह ही एक दिन में ही दो पालियों में करवाई जाए। अपनी इन्हीं मांगो को लेकर अभ्यर्थियों ने चार दिन तक आयोग के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसका परिणाम यह रहा कि आयोग को अपने दो दिन परीक्षा कराए जाने का निर्णय वापस लेते हुए परीक्षा एक ही दिन की दो पालियों में कराए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। और आज आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा को 22 दिसम्बर को कराने का एलान करते हुए नई तारीख का एलान कर दिया है।

आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Leave a Comment