Antf व आगरा पुलिस को मिली ये बड़ी कामयाबी,,

देखिये पूरी खबर चैनल पर

उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए गठित हुई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आगरा जोन की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम और स्थानीय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। antf टीम व आगरा के सैया थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 8 शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम का कहना है कि पकड़े गए गांजा तस्करों के कब्जे से लगभग 2 कुंटल गांजा बरामद हुआ है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत ₹97 लाख रुपये है।

बरामद गांजा

पुलिस के अनुसार पकड़े गए गाजा तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग उड़ीसा से गांजा को लाकर यहां पर तस्करी करते थे ।

इस पूरे गैंग के खुलासे के संबंध में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Comment