एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,, पति पत्नी मिलकर कर रहे थे गांजा की तस्करी,, ऐसे देते थे पुलिस को चकमा,, फिर हुआ ये अंजाम

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक महिला समेत दो ऐसे गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो जिला समेत आसपास के जनपदों में भी गांजा की बिक्री किया करते थे। एन्टी नारकोटिक्स टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से साढ़े तीन कुंतल गांजा व कार व मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक आपरेशन ए.एन.टी.एफ मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में मादक पदार्थों के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक इरफान नासिर खान आपरेशनल यूनिट आगरा के पर्यवेक्षण में ए एन टी एफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा की लीड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के सहयोग से ए.एन.टी.एफ आगरा जोन आगरा एवं मथुरा जनपद के थाना राया की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों में 1. तेजवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम पडरारी थाना राया जनपद मथुरा व उसकी पत्नी है जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। बल्देव रोड पडरारी बम्बा पटरी से गिरफ्तार किया गया है।

यह हुआ बरामद

पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों तस्करों के कब्जे से तीन कुन्टल पचास किलो अवैध गाजा जिसकी अंर्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड 75 लाख रूपये एवं एक वैगनआर कार, एक टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल जो अवैध गांजा की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही थी तथा लगभग 100 ग्राम पीली धातु के आभूषण की कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये एवं नगद 1 लाख 70 हजार 950 रुपये बरामद हुए हैं।

बरामद समान

उड़ीसा से मंगवा कर करते थे सप्लाई

पकड़े गए दोनों आरोपियों के सम्बंध में सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूंछतांछ में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर अवैध गांजे को उडीसा से तस्करी कर मंगवाते है हम लोग सिंडिकेट बनाकर यह व्यवसाय करते है और माल को छुपाने के लिये घर मे रचनात्मक तरीके से दो गुप्त तहखाने बना रखे है उसमे हम गांजा छुपा कर रखते है जिसे अपने सहयोगियों के द्वारा दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में मुख्यतः जनपद मथुरा,आगरा,हाथरस, अलीगढ में खपाते है।

सप्लाई करने में इन वाहनों का करते थे उपयोग

पुलिस के अनु पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने पूंछतांछ में बताया कि गांजा को लोकल सप्लाई के लिये वह अपने और किराये के वाहनों का इस्तेमाल करते है जिसमे मुख्यतः वैगनआर कार, एवं टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल का इस्तेमाल करता हूं और बाहर जिलों में गांजा भेजने के लिये टाटा सफारी का इस्तेमाल करता हूं ।

पत्नी को बीमार बताकर पुलिस को चकमा देते थे दोनों

पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि जब वह माल को लेने जाते थे तो वह अपनी पत्नी को अवश्य लेकर जाता था क्यो ताकि कोई संदेह न कर सके और पुलिस को चकमा देने के लिये रात्रि मे पत्नी को बीमार बना कर अपनी गाडी से ले जाता था जिससे महिला साथ होने के कारण कोई गाडी को न रोके एवं गांजा सुरक्षित पहुच जाए ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

पुलिस टीम ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा-

निरीक्षक पवन कुमार शर्मा ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा ।
निरीक्षक पवन कुमार सैनी ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा ।
है का राजू त्यागी ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा ।
है0का0 आशीष शुक्ला ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा ।
का0 प्रेमनरायन ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा ।
का0 वसीम अकरम ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा ।
का0 प्रेमचन्द्र कुमार ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा ।
चालक अवनीश कुमार ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा ।

पुलिस टीम थाना राया जनपद मथुरा-
प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी थाना राया जनपद मथुरा ।
व0उ0निरीक्षक शिवकुमार शर्मा थाना राया मथुरा ।
उपनिरीक्षक हरेन्द्र कुमार थाना राया मथुरा ।
का0 सोनू भाटी थाना राया मथुरा ।
का0 विपिन भाटी थाना राया मथुरा ।
का0 नीतेश नैन थाना राया मथुरा ।
म0का0 मानसी थाना राया मथुरा ।

Leave a Comment