
राहुल उपाध्याय
मिहींपुरवा। ओम फिटनेस द्वारा शनिवार को आर्म रेसलिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल तथा नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन समिति की सराहना की।
प्रतियोगिता में गोंडा, रिसिया, बलरामपुर और मिहींपुरवा की टीमों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत के लिए जोरदार मुकाबले किए।
परिणाम इस प्रकार रहे—
50 किलो वर्ग: रिसिया के आशीष मौर्या प्रथम, गोंडा के योगेश द्वितीय।
60 किलो वर्ग: रिसिया के अरशद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
70 किलो वर्ग: गोंडा के शौरभ गोस्वामी प्रथम, जबकि मेजबान मिहींपुरवा के बादल वाल्मीकि द्वितीय स्थान पर रहे।
80 किलो वर्ग: राहुल पोरवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार के आयोजन निरंतर कराए जाते रहेंगे।







