नॉर्थ सिक्किम में शुक्रवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिक्किम के जेमा मैं आर्मी का एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया इस दुखद घटना में 16 जवान शहीद हो गए जबकि 4 घायल हो गए। सेना की रेस्क्यू टीम शहीद हुए जवानों के शवों को निकालने में जुटी हुई है।

सिक्किम में हुई इस दुःखद घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सेना का एक ट्रक जवानों को लेकर जेमा के पास से गुजर रहा था तभी यह ट्रक खाई में गिर गया। इस संबंध में आर्मी की तरफ से बताया गया कि वाहन एक तीखे मोड़ पर फिसल गया और सीधे खाई में जा गिरा इस दुखद घटना में 16 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 4 जवान घायल हैं।
पीएम मोदी ने व्यक्त की शोक सम्बेदना

सिक्किम के जेमा में हुई इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।