मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक बहुत ही घृणित घटना सामने आई है। दरअसल यहां के जेत थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वहशी दरिंदे ने 10 वर्षीय बालिका की दुराचार के बाद निर्मम हत्या कर दी और शव फेंक कर फरार हो गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जब पुलिस की टीमों ने जांच शुरू किया तो पूरा मामला सामने आ गया ।
एसएसपी ने दी विस्तार से जानकारी
इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका बालिका का शव कल शाम को जैत क्षेत्र में मिला था । पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो एक 35 वर्षीय युवक संदेह के घेरे में आया इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने सच बोल घ्रणित घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मृतका के पड़ोस में ही रहता था और वह उसे बहला-फुसलाकर ले गया था और पहले उसकी अस्मत तार-तार की और पहचान छिपाने के डर से उसकी हत्या करके उसने शव को फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।