Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लेख : कृपया हॉर्न धीरे बजाये सैनी समाज सो रहा है : जयभगवान सैनी

(जयभगवान सैनी)

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का प्रारम्भ 71 मंत्रियों की शपथ के साथ शुरू हो चूका है । मोदी जी ने सैनी शाक्य, मोर्य, कुशवाह को छोड़ कर लगभग सभी जातियों के प्रतिनित्व का ख्याल रखा है । सैनी, शाक्य, मोर्य, कुशवाह करीब 14 फीसदी होने के बाद भी इनको लोकसभा के टिकट भी भारतीय जनता पार्टी ने उस अनुपात मे नही दिए जितने के वो हकदार थे । अगर कँही एक आध टिकट दिया भी था तो पार्टी जानती थी की जातिगत समीकरण के कारण वँहा हार निश्चित है । जबकि मोदी सरकार मे कुछ ऐसे चेहरों को भी जगह मिली है जो पहले लम्बे अरसे तक कोंग्रेस मे रहे और भारतीय जनता पार्टी मे आने के बाद चुनाव हार गये जिनमे एक नाम 59 वें न0 पर रवनीत सिंह बिट्टू का भी है । शायद हमारा समाज भारतीय जनता पार्टी की नजरो मे राष्ट्रवादी नही है जबकि यह समाज पहले से ही देशभक्त रहा है यह समाज महाराजा भागीरथ, महात्मा गौतम बुद्ध, महाराजा शूर सैनी, सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य व सम्राट अशोक महान, महात्मा ज्योतिबा फूले, सावित्री बाई फूले का वंशज है फिर भी यह पार्टी सैनी समाज को सम्मान क्यों नहीं दे रही है क्या वह समाज को अपना बंधवा मजदूर समझती है ? मन्त्रीमण्डल की इस सूची को जरा ध्यान से देखें और चिचार करें की 14 फीसदी होने के बावजूद सैनी , शाक्य, मोर्य, कुशवाह का नाम मंत्री मण्डल की सूची मे क्यों नही है ?
1-राजनाथ सिंह कैबिनेट मंत्री 
2-अमित शाह  कैबिनेट मंत्री 
3-नितिन गडकरी कैबिनेट मंत्री 
4-जेपी नड्डा कैबिनेट मंत्री
5- शिवराज सिंह चौहान कैबिनेटमंत्री 
6-निर्मला सीतारमण कैबिनेट मंत्री 
7-सुब्रह्मण्यम जयशंकर कैबिनेट मंत्री 
8-मनोहर लाल कैबिनेट मंत्री 
9-हरदनहल्ली देवगौड़ा कुमारस्वामी
कैबिनेट मंत्री 
10-पीयूष गोयल कैबिनेट मंत्री 
11-धर्मेंद्र प्रधान कैबिनेट मंत्री 
12-जीतन राम मांझी कैबिनेट मंत्री 
13-राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)
कैबिनेट मंत्री 
14-सर्बानंद सोनोवाल कैबिनेट मंत्री 
15-डॉ वीरेंद्र कुमार कैबिनेट मंत्री 
16-राममोहन नायडू कैबिनेट मंत्री 
17-प्रल्हाद जोशी कैबिनेट मंत्री 
18-जुएल ओरांव कैबिनेट मंत्री 
19-गिरिराज सिंह कैबिनेट मंत्री 
20-अश्वनी वैष्णव कैबिनेट मंत्री 
21-ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया
कैबिनेट मंत्री 
22-भूपेंद्र यादव कैबिनेट मंत्री 
23-गजेन्द्र सिंह शेखावत कैबिनेट
मंत्री 
24-अन्नपूर्णा देवी कैबिनेट  
25-किरेन रिजिजू कैबिनेट मंत्री 
26-हरदीप सिंह पुरी कैबिनेट मंत्री 
27-डॉ मनसुख मंडाविया कैबिनेट
मंत्री 
28-जी किशन रेड्डी कैबिनेट मंत्री 
29-चिराग पासवान  कैबिनेट मंत्री 
30-सीआर पाटील कैबिनेट मंत्री 
31-राव इंद्रजीत सिंह राज्य मंत्री
स्वतंत्र प्रभार
 32-जितेंद्र सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र
प्रभार 
33-अर्जुन राम मेघवल राज्य मंत्री
स्वतंत्र प्रभार 
34-प्रतापराव जाधव राज्य मंत्री
स्वतंत्र प्रभार 
35-जयंत चौधरी राज्य मंत्री स्वतंत्र
प्रभार 
36-जितिन प्रसाद राज्य मंत्री 
37-श्रीपद यशो नाइक राज्य मंत्री 
38-पकज चौधरी राज्य मंत्री 
39-कृष्णपाल गुर्जर राज्य मंत्री 
40-रामदास आठवले राज्य मंत्री
 41-रामनाथ ठाकुर राज्य मंत्री 
42-नित्यानंद राय राज्य मंत्री 
43-अनुप्रिय पटेल राज्य मंत्री 
44-वी सोमन्ना राज्य मंत्री 
45-चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री 
46-एसपी सिंह बघेल राज्य मंत्री 
47-शोभा करांदलाजे राज्य मंत्री 
48-कीर्तिवर्धन सिंह राज्य मंत्री 
49-बनवारी लाल वर्मा राज्य मंत्री 
50-शांतनु ठाकुर राज्य मंत्री 
51-सुरेश गोपी राज्य मंत्री 
52-एल मुरुगन राज्य मंत्री 
53-अजय टम्टा राज्य मंत्री 
54-बंडी संजय कुमार राज्य मंत्री 
55-कमलेश पासवान राज्य मंत्री 
56-भागीरथ चौधरी राज्य मंत्री 
57-सतीश चंद्र दुबे राज्य मंत्री 
58-संजय सेठ राज्य मंत्री 
59-रावनीत सिंह बिट्टू राज्य मंत्री 
60-दुर्गा दास उइके राज्य मंत्री 
61-रक्षा निखिल खडसे राज्य मंत्री 
62-सुकांता मजूमदार राज्य मंत्री 
63-सावित्री ठाकुर राज्य मंत्री 
64-तोखन साहू राज्य मंत्री 
66-डॉ राजभूषण निषाद राज्य मंत्री 
67-भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा राज्य
मंत्री 
68-हर्ष मल्होत्राराज्य मंत्री 
69-निमुबेन जयंतीभाई
बांभानिया राज्य मंत्री 
70-मुरलीधर मोहोल राज्य मंत्री 
70-जॉर्ज कुरियन राज्य मंत्री 
71-पबित्रा मार्गेरिटा राज्य मंत्री

पूरे भारत मे जैन समाज की संख्या करीब एक करोड़ भी नही है लेकिन सरकार में उनका भी प्रतिनिधित्व है । इसके अलावा एक समाज जिसकी संख्या पूरे भारत मे करीब चार करोड़ से भी कम है वह पहले समाजवादी पार्टी से राज्य सभा ले उड़ते हैं और बाद मे मोदी सरकार से पूर्व प्रधान मंत्री को भारत रत्न दिलवाने मे कामयाब होते हैंऔर अब सरकार मे मंत्री पद की शपथ लेते हैं । इसका साफ अर्थ है की इन समाजो की राजनितिक चेतना जागी हुई है । और धरती पर सारा खेल चेतना का ही है । भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा का मुख्य मंत्री नायब सैनी को बनाया है इसलिए सैनी समाज ने लोक सभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी को एक तरफा वोट किया है । और करना भी चाहिए । उत्तर प्रदेश मे केशव प्रसाद मौर्य जी उप मुख्य मंत्री है लेकिन उनको वो शक्तियां नही दी हैं जो एक उप मुख्य मंत्री की होती हैं। हमारी वर्षो पुरानी मांग है की ज्योति राव फूले व सावित्री बाई फूले को भारत रत्न से नवाजा जाये और सावित्री बाई फूले जी के जन्म दिवस को महिला शिक्षिका दिवस के रूप मे मान्यता दी जाए लेकिन आज तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मोदी जी की सरकार में महाराष्ट्र की एक महिला सांसद ने यह मुद्दा संसद में उठाया था जबकि किसी सैनी सांसद ने संसद मे आज तक ये मुद्दा नही उठाया और न ही सरकार से इस विषय मे बात की ।कुछ राज्य सभा सांसदों को केंद्र सरकार मे मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी है । हमारे समाज के भी कुछ एक राज्य सभा सांसद व लोकसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी मे हैं । परन्तु मोदी जी का ध्यान उस ओर भी नही गया है । इसका सीधा सा कारण है कि हमारे समाज के प्रति कुछ भी गलत हो रहा हो हम उसका विरोध नहीं करते । यही कारण है की पहली सरकार में भी हमारा कोई मंत्री नहीं था और न वर्तमान सरकार मे है । लोकसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर हमारे समाज ने अबकी बार विरोध किया है उसके लिए मैं समाज का बार-बार आभार व्यक्त करता हूँ । हमने 7 लोकसभा सीतो मे से सिर्फ दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग की थी हमारी बात नही सुनी गयी और सैनी समाज की टिकट बटवारे को लेकर घौर उपेक्षा की गयी । समाज की उपेक्षा के कारण राष्ट्रीय सैनी सभा ने सैनी समाज से भारतीय जनता पार्टी के विरोध मे वोट करने की अपील की और समजा ने जिसका डटकर विरोध किया। जिसका परिणाम यह हुआ की सहारनपुर मण्डल मे सैनी समाज के बाहुल्य की भारतीय जनता पार्टी तीनो सीट हार गयी। युवाओ से भी अपील है कि शिक्षा के साथ साथ राजनीति मे भी भागेदारी निभाएं यह उनके भविष्य के लिए अति आवशयक है। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश मे सैनी समाज को 6 टिकट दिए जिनमें से हमारे तीन सांसद विजई हुए । इसके लिए राष्ट्रीय सैनी सभा समाजवादी पार्टी का ह्रदय से आभार व्यक्त करती है । सैनी समाज इस बात को भली भाँती समझ ले केवल भावनाओ मे बहकर वोट न करे जो भी पार्टी समाज के व्यक्तियों को टिकट के साथ साथ सरकार मे भी हिस्सेदारी दे उस पार्टी का खुले मन से साथ दें और उसे ही वोट दें अन्यथा कब तक टी. वी. के सामने बैठकर दुसरो को शपथ लेते देख कर तालियां बजाते रहेंगे ? कब तक दुसरो के ढोल ढपडो पर नाचते रहोगे ?

जयभगवान सैनी
(राष्ट्रीय महासचिव
राष्ट्रीय सैनी सभा)

Leave a Comment