Jalaun news today । जालौन नगर में शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा ने देवनगर चौराहे के पास दो आटो रिक्शा पकड़ा ।
वाहन चेकिंग अभियान के तहत आज राजेश कुमार वर्मा ने स्थानीय देवनगर चौराहे पर सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया और बसों कारों के साथ ऑटो भी चैक किए। चेकिंग के दौरान दो आटो बिना प्रपत्र के सवारियाँ ढोते मिले जिन पर करीब 30 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना भी लगाया है । ए आर टी ओ की इस कार्यवाही से ऑटो चालक इधर उधर भागते नज़र आये ,।