इंडो नेपाल बॉर्डर पर चला चेकिंग अभियान,,दस छोटे वाहन व एक बस को एआरटीओं ने किया सीज

राहुल उपाध्याय / नबी अहमद

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़


रुपईडीहा, बहराइच । सोमवार की सुबह एआरटीओ, एआरएम, उपजिलाधिकारी नानपारा व एसएचओ रुपईडीहा ने एक साथ इंडो नेपाल बार्डर पर छापामारी कर 10 छोटे वाहन व 1 बस को सीज कर दी।उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी, एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह, एआरएम रुपईडीहा डिपो राम प्रकाश व प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत ने बार्डर पर 10 छोटे वाहन व 1 बस सीज कर दी। एआरटीओ ओपी सिंह ने बताया कि छोटे वाहन बार्डर पर ही नेपाली सवारियों को पकड़ लेते थे। एक भी वाहन टेक्सी मे रजिस्टर्ड नही हैं। ये सिर्फ सवारियां ढोने का काम करती हैं। जिससे रोडवेज को भारी क्षति होती है। छोटे वाहनों पर ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया है। बस में परमिट सत्र उलंघन, डीएल नही था, नम्बर प्लेट रिफ्लेक्टर आदि कमियां पाई गई। इसपर 46 हजार का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों भी इसी प्रकार इन यातायात नियमों के उलंघन पर 8 वाहनों का चालान किया गया था। इसी प्रकार आकस्मिक रूप से बार्डर पर छापेमारी की जाती रहेगी।

Leave a Comment