रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
बाबागंज,बहराइच: शिक्षकों के टेट अनिवार्यता के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश के शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों की सेवाओं में बने रहने हेतु टेट की अनिवार्यता के जजमेंट से सभी को हिला दिया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि 12 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को विशाल संख्या समूह के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपकर टीईटी की अनिवार्यता सम्बन्धी आरटीई एक्ट में संशोधन ज्ञापन देकर आग्रह करेंगी।इसके आलावा यदि आवश्यकता पड़ी तो 15 सितम्बर से 25 सितम्बर के बीच उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों से मिलकर केंद्र सरकार के माध्यम से आरटीई एक्ट में संशोधन कराने का आग्रह किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने इस बावत जानकारी दी है कि प्रदेश के शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच हर सम्भव प्रयास करेगा।इस बावत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द कुमार वर्मा व जिला पदाधिकारी सजल मिश्रा तथा विनोद कुमार गिरि ने ब्लॉक पदाधिकारियों को दायित्व निर्धारण कर आगामी तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर प्रदीप त्रिपाठी,वैभव सिंह, जीतेन्द्र शर्मा, आशीष पाण्डेय, अनीश चौधरी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, नफीस अहमद, निगार सुल्ताना,नवनीत प्रेमी,सुशील मौर्य, प्रदीप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहे।


