एस एम अरशद
Lucknow sports news । मैन ऑफद मैच प्रियांशी यादव 3 ओवर 2 मेडेन मात्र 2 रन पर महत्वपूर्ण तीन विकेट और आरजू सिंह 85 रन के अर्धशतक की बदौलत ड्रीम्स इलेवेन ने हिल्टंस कप टी-20 वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बीमर इलेवेन को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर 61 रन से हराकर खिताब जीत लिया।
ड्रीम्स इलेवेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये। सलामी जोड़ी प्रियांशी यादव 15 रन और आरजू सिंह ने 12 चौकों की मदद से 59 गेंदों पर 85 रन का अर्धशतक लगाया। संध्या यादव ने नाबाद 14 रन और अंशिका यादव ने 12 रन का योगदान किया। सोनाली सिंह और काजल तमता को दो-दो विकेट मिले।
जवाबी बल्लेबाजी में बीमर इलेवेन की टीम सीमित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर मात्र 72 रन ही बना सकी। इनकी ओर से सोनाली सिंह 16 रन और काजल तमता 19 रन ही दहाई का आकड़ा पार कर सकीं। प्रियांशी यादव को तीन विकेट, जय श्री यादव, संध्या क्षेत्रीय आक्र मान्या मिश्रा को एक-एक विकेट मिले।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि नवनीत सहगल अध्यक्ष लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने किया। उन्होंने विजेता व उपविजेता का ट्राफी के अलावा अन्य खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार भी दिये। वूमेन ऑफद सीरीज (आरजू सिंह), ड्रीम्स इलेवेन, वूमेन ऑफद टूर्नामेंट (प्रियांशी यादव), ड्रीम्स इलेवेन, सर्वश्रेष्ठï बल्लेबाज (ततहीर फातिमा), बीमर्स इलेवेन, सर्वश्रेष्ठï गेंदबाज (हनी), स्पाइकर्स इलेवेन, सर्वश्रेष्ठï क्षेत्ररक्षण (कोमल होरा), बीमर्स इलेवेन को मिला। इस मौके पर हिलटन ग्रुप के एमडी राकेश लडानी, सीएएल के सचिव खलीक खान, नईम चिश्ती व कमर हुसैन सहित कई लोग मौजूद रहे।