एएसपी ने नगर में पैदल भ्रमण कर व्यापारियों और आमजन से किया संवाद,,कराया सुरक्षा का एहसास

रिपोर्ट आशुतोष शर्मा

आपका अपना पेपर

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद के जिला मुख्यालय में शनिवार देर शाम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने पैदल मार्च किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिटी अर्चना सिंह और कोतवाली पुलिस बल की टीम मौजूद रही। फ्लैग मार्च शहर कोतवाली से शुरू हुआ। यह घंटा घर चौराहे से होते हुए नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पहुंचा। मार्च बाजार और रेलवे स्टेशन रोड से गुजरते हुए शहीद भगत सिंह चौराहे पर समाप्त हुआ।

Asp ने कही यह बात

इस सम्बंध में एएसपी ने बताया कि यह कदम शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर वक्त लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार है। पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी। दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से सुरक्षा के बारे में सुझाव लिए। व्यापारियों को निर्देश दिया गया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। वहीं एएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा भी की। अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटवाया गया। बाजारों में घूम रहे कुछ युवकों से पूंछताछ की गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे जनता में विश्वास बढ़ा है।

Leave a Comment