बीते 2 दिन पूर्व झांसी जिले मैं एसटीएफ के हाथों एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार असद के जनाजे में उसके रिश्तेदार के अलावा कई लोग मौजूद रहे जिनका पुलिस ने डाटा नोट किया है।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे 5 लाख के इनामी असद और गुलाम को बीते 2 दिन पूर्व झांसी जिले के पारीछा डैम के पास एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया था उसके मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि आप उसके शव को कौन लेकर प्रयागराज जाएगा हालांकि बीते कल असद के नाना और मौसा झांसी में रखे उसके शव को लेने के लिए पहुंचे और उसके शव को लेकर प्रयागराज आए जहां पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार असद के शव को दफनाने को लेकर यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि उसके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसी बात को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर रखे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अतीक अहमद के पैत्रक घर से लेकर कसारी मसारी कब्रिस्तान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम तैनात रही। इसके अलावा ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की गई ताकि कोई गड़बड़ी ना हो सके।
थाने में फूट फूट कर रोई अतीक और अशरफ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रिमांड में मौजूद माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को जब जानकारी मिली की असद को सुपुर्द ए खाक किया जा रहा है। इसके बाद दोनों धूमनगंज थाने में ही एक दूसरे से लिपटकर काफी देर तक रोते रहे।
