सहायक अध्यापक ने गोली मारकर की आत्महत्या,, परिजनों ने लगाए यह आरोप,,मामले की हर पहलू से शुरू हुई जांच

Orai / jalaun news today। जालौन जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में एक सरकारी सहायक अध्यापक की अपनी ही लाइसेंसी राइफल से गोली मार ली। घर मे अचानक चली गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनकी चीख निकल पड़ी। आनन फानन में घायल को उपचार के लिए परिजन उरई ले जा रहे थे रास्ते में उनकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि उनके स्कूल के हेडमास्ट उन्हें परेशान कर रहे थे इसी टेन्शन में सहायक अध्यापक ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुरा निवासी 55 वर्षीय अनुरुद्ध पाल गांव के ही केपीएच जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कायर्रत थे।

मीडिया से बात करता मृतक का बेटा


उनके बेटे ब्रजेन्द्र ने बताया कि पापा अपने कमरे में बैठे थे जबकि व्व लोग अलग कमरे में थे उसी दौरान उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी इस पर वह भाग कर वहां पहुंचे तो पापा खून से लथपथ पड़े थे गोली सीधे उनके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे। अनुरुद्ध पाल खून से लथपथ हालत में पड़े थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, घटना के बाद कुछ समय के लिए मामला उलझ गया था। परिजनों द्वारा पहले स्कूल प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए थे, जिसके चलते आत्महत्या की ।

भाई ने लगाए ये आरोप

इस सम्बंध में सहायक अध्यापक के छोटे भाई महेश पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई के स्कूल में पिछले 5 साल से लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे आरोप है कि उन्हें पिछले एक दो साल से वेतन भी नहीं दिया जा रहा था और न ही अन्य सुविधाएं ही उनको मिल रही थी जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे इसी के चलते उनके भाई ने आज अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

BSA ने कही यह बात

इस सम्बंध में जालौन जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने दैनिकभास्कर को दिए अपने बयान में कहा कि अप्रैल से सहायक अध्यापक को नियमित वेतन मिल रहा था 1 साल पहले उन्हें सस्पेंड किया गया था उस अवधि का वेतन निकलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जांच की अगर पेंडिंग वेतन की संस्तुति हेडमास्टर की तरफ से नहीं दी गई थी य उन्हें परेशान किया गया हो तो इसकी जांच की जाएगी अगर जांच में हेडमास्टर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक ने कही यह बात

इस सम्बंध में माधौगढ़ प्रभारी निरीक्षक विकेश बाबू ने कहा कि 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से गोली लगने से टीचर की मौत हुई है परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है परिवार वालों से तहरीर लेकर कार्यवाही की जाएगी।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए परिजनों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मृतक के परिवार में पत्नी रमन देवी और बेटा कमलेंद्र है। इस घटना से पूरे गांव और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।