उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में बीते कल तीन हमलावरों की गोली से मौत की आगोश में समाए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव रविवार की देर रात प्रयागराज के उसी कब्रिस्तान में दफन कर दिए गए जहां पर बीते कल अति के बेटे असद को दफन किया गया था । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माफिया अतीक अहमद के अंतिम संस्कार में पुलिस की टीम उसके बाल सुधार गृह में बंद दोनों नाबालिग बेटे को लेकर आई थी जहां उनके सामने ही दोनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड समेत अन्य मामलों में 4 दिन की पुलिस रिमांड पर धूमनगंज थाने में पूंछतांछ के लिए मौजूद थे। बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उस समय तीन हमलावरों ने पुलिस और मीडिया के सामने गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी थी जब पुलिस की टीम दोनों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लायी थी।
तभी तीनों हमलावर भी मीडिया कर्मी बनकर वहां पहुंचे और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक तीनों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर दोनों माफियाओं को ढेर कर दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलहे भी बरामद किए थे। आज पोस्टमार्टम कराने के बाद उन दोनों के शवों को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान लाया गया जहां पर उनके शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों डॉन ब्रदर्स की कब्रे कल ही दफनाया गए असद की कब्र के बगल में ही बनाई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज दोनों के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे लोगों पर पुलिस टीमों की कड़ी नजर थी और पुलिस टीम ने वहां पहुंचने वाले लोगों का ब्यौरा भी इकट्ठा किया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस अवसर पर अतीक अहमद के दोनों नाबालिक बेटों को बाल सुधार गृह से लाया गया था।