Prayagraj news । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों को आज प्रतापगढ़ की जेल से लाकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर पुलिस टीम ने तीनों से पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीजेएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब पुलिस उनसे 4 दिन हर बिंदु की पूंछतांछ करेगी ।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उस समय तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जब दोनों पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कराने के लिए आ रहे थे। इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दूसरे दिन उन्हें जेल भेज दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां पर अतीक अहमद का एक बेटा बंद है और हंगामे के आसार के चलते कारागार प्रशासन ने उसकी जेल बदलकर उन्हें प्रयागराज जेल से प्रतापगढ़ जेल भेज दिया था । जहां से आज पुलिस टीम उन्हें प्रयागराज लेकर पहुंची और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस टीम ने तीनों की 7 दिन की रिमांड की मांग की इसके बाद उनकी 4 दिन की रिमांड स्वीकार हुई।
अतीक अहमद अशरफ हत्याकांड : 4 दिन तीनो हत्या करने वालो से पुलिस उगलवायेगी राज,, मिली रिमांड
Atiq Ahmed Ashraf murder case: Police will get the secret out of the three murderers for 4 days, got remand