Up crime news today ।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में बुधवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर उर्फ रावण पर हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की गाड़ियों पर गोली चलाई और एक गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । इस संबंध में जिले के एसपी का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हालत खतरे से बाहर है।
चन्द्रशेखर ने दी ये जानकारी
सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर चलाई गई गोली के संबंध में चंद्रशेखर ने घायल अवस्था में जानकारी देते हुए बताया कि मुझे सही से याद नहीं है कि हमला किसने किया था । उन्होंने बताया कि हमला करने वालों की गाड़ी सहारनपुर की तरफ से भागी थी हमने यू-टर्न लिया था तब यह हमला हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे साथ के लोग आगे पीछे थे और उनकी गाड़ी अकेले थी।
उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी में उनके छोटे भाई मनीष को मिलाकर कुल 5 लोग गाड़ी पर सवार थे तभी यह हमला हुआ है। उन्होंने एक बताया कि उनके साथ ही डॉक्टर साहब को भी शायद गोली लगी है उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है । इसके बाद उन्होंने खुद फोन करके पुलिस अधिकारी को फोन करके सूचना दी।
एसएसपी ने कही बात,,
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण के ऊपर हुए हमले के संबंध में सहारनपुर के एसएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रशेखर रावण पर हमला हुआ है उनको गोली मारी गई है इस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल भिजवाया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। एसएसपी ने बताया कि उनके द्वारा बताए गए बिंदुओं के आधार पर हर पहलू से जांच की जा रही है।