जाने माने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला,,अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर किया हमला,, हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस

Saif Ali Khan attack news : एक बहुत बड़ी खबर जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती देर रात अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर उनके घर में ही हमला किया गया है। हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया है आनन-फानन में उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हर पहलू से जांच करना शुरू कर दिया है। अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले को लेकर बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है और सभी ने इसकी आलोचना की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली महिला को पूंछतांछ के लिए थाने ले गई है।

यह हुई घटना

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास से उनके घर में काम करने वाली एक मेड ने बताया कि एक शख्स घर में घुसा था जिसने पहले उन पर हमला किया और मेड पर हमला होने के बाद वहां पहुंचे सैफ अली खान की जब उसे शख्स से हाथापाई हुई तो उसने सैफ अली खान पर भी चाकुओं से हमला कर दिया जिससे उनके गर्दन और रीड की हड्डी के पास जख्म हुए हैं। आनन फानन में सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार करना शुरू कर दिया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि सैफ अली खान की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने शुरू की हर पहलू से जांच

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की हर पहलू से जांच करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला और काम करने वाली महिला से पूछताछ करने के लिए उसे थाने पर ले गई और पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।

Leave a Comment