Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने नबाव वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान ( चिड़ियाघर ) से हिरन चुराने के प्रयास में एक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जबकि तीन अन्य फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
यह है मामला
लखनऊ के हजरतगंज में स्थित चिड़ियाघर में हिरन बाड़े के कीपर मोहनराम ने चार युवकों को पेड़ के सहारे रस्सी से उतरते हुए चार युवकों को देखा। आरोप है कि चारो युवक बाड़े से हिरनों को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। इस पर मोहनराम ने शोर मचाया तो सभी दीवार फांदकर भाग निकले। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाउंड्री बाल के पास खड़ा युवक उन्हें निर्देश दे रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया जबकि अन्य युवक भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर राजेश मिश्रा समेत अन्य सभी पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।







