जालौन के इस गांव में हुआ कल्याणकारी योजनाओं का ऑडिट,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदवां में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोशल ऑडिट का आयोजन पंचायत भवन में किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उनके अनुभव भी साझा किए।
सोशल ऑडिट कार्यक्रम में किसान दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेरोजगार युवाओं को बिना गारंटी ऋण, तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाएं प्रमुख रूप से चर्चा में रहीं। ग्रामीणों को योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, और लाभ मिलने की स्थिति को लेकर विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग के जिला पर्यवेक्षक धीरज राय ने कहा, सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। सोशल ऑडिट से योजनाओं की जानकारी आमजन तक पारदर्शिता से पहुंचती है, जिससे लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ती है। ब्लॉक कॉर्डिनेटर गंगा ने बताया कि सोशल ऑडिट का उद्देश्य सिर्फ योजनाओं की समीक्षा करना नहीं, बल्कि ग्रामीणों की समस्याएं जानकर उनका निराकरण करना भी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ उठाने के लिए स्वयं आगे आएं और जागरूक रहें। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जगत नारायण, सचिव जितेंद्र पटेल, मीरा देवी, राघवेंद्र, कृष्ण कुमार, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment